Sep 4, 2025, 10:32 AM IST

क्या आप जानते हैं पुंगनूर नस्ल की गाय के बारे में? भारत की सबसे छोटी लेकिन सबसे खास गाय

Support User

दुनिया की सबसे नन्ही और दुर्लभ नस्ल पुंगनूर गाय अपनी अनोखी खूबसूरती और विशेषताओं के लिए जानी जाती है

 संख्या में कम होने के बावजूद, इसकी लोकप्रियता चरम पर है

दुर्लभता की वजह से यह थोड़ी महंगी जरूर है, लेकिन इसके दूध और स्वभाव के कारण किसानों और पशुपालकों की पहली पसंद बनी हुई है

आइए जानते हैं पुंगनूर गाय की क्या खासियत है

छोटी कद-काठी पुंगनूर गाय की ऊंचाई लगभग 60 से 70 सेंटीमीटर होती है

हल्का वजन इसका वजन लगभग 110-120 किलो के बीच होता है।

शांत स्वभाव ये गाय बहुत ही शांत और मिलनसार होती हैं, जिससे इन्हें पालना आसान होता है

दूध उत्पादन  पुंगनूर गाय सामान्य गायों की तुलना में कम दूध देती है, लेकिन उसके दूध में पोषक तत्व और स्वाद बहुत अच्छा होता है