Oct 11, 2025, 05:27 AM IST

दिवाली स्पेशल मिठाइयाँ – जो हर राज्य की पहचान हैं

Support User

दिवाली सिर्फ रोशनी का नहीं मिठास का भी त्योहार है हर राज्य की अपनी खास मिठाई होती है जो इस त्योहार को और भी स्वादिष्ट बनाती है

उत्तर प्रदेश  मावा और सूखे मेवे से भरी गुझिया दिवाली की शान है घी में तली और शुगर सिरप में डूबी ये मिठाई हर घर में बनती है

 राजस्थान बेसन, घी और केसर से बनी मोहनथाल मिठास और परंपरा का संगम है दिवाली पूजा में इसका विशेष स्थान होता है

 महाराष्ट्र  गुझिया जैसी दिखने वाली करंजी में सूखे नारियल और गुड़ की फिलिंग होती है महाराष्ट्र की दिवाली इस बिना अधूरी है

गुजरात  गुजरात की पहचान बने बेसन लड्डू हर उम्र के लोगों की फेवरिट मिठाई हैं

पंजाब सर्दी की शुरुआत और दिवाली – दोनों का मजा पिन्नी से दोगुना घी, गुड़ और सूखे मेवों से बनी ये एनर्जी से भरपूर मिठाई है

  बंगाल बंगाल की दिवाली बिना रसगुल्ले के अधूरी है मुलायम, मीठे और रस से भरे ये बॉल्स हर दिल जीत लेते हैं