Oct 10, 2025, 06:01 AM IST
भारत से बाहर भी दिवाली की धूम, जानिए कहां-कहां मिलती है छुट्टी
Support User
भारत में ही नहीं, बल्कि कई दूसरे देशों में भी मनाई जाती है
रोशनी का ये त्योहार अब पूरी दुनिया में लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है
विदेशों में बसे भारतीयों की बढ़ती संख्या के कारण अब कई देशों की सरकारें भी दिवाली के दिन सरकारी छुट्टी देने लगी हैं
आइए जानते हैं कि दिवाली की कहां-कहां मिलती है छुट्टी
अमेरिका (USA) अमेरिका के कई राज्यों में अब दिवाली सरकारी छुट्टी है
2025 में कैलिफोर्निया ने इसे राज्य अवकाश घोषित किया, जबकि पेंसिलवेनिया 2024 में पहला राज्य बना न्यूयॉर्क और कनेक्टिकट में भी इस दिन स्कूल बंद रहते हैं
सिंगापुर दिवाली को Deepavali कहा जाता है, इस दिन स्कूल और ऑफिस बंद रहते हैं
मलेशिया दिवाली (ग्रीन दिवाली) पर राष्ट्रीय छुट्टी होती है, लोग ऑयल बाथ और पूजा करते हैं
मॉरिशस हिंदू समुदाय के चलते दिवाली पर राष्ट्रीय अवकाश रहता है
फिजी यहां दिवाली को एकता का प्रतीक मानकर पूरे देश में छुट्टी दी जाती है