Sep 3, 2025, 10:34 AM IST
धनोल्टी – शांत हिमालयी जगह, सुकून पसंद लोगों के लिए बेहतरीन ठिकाना
Support User
Dhanaulti उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है
यह जगह समुद्र तल से लगभग 2,286 मीटर (7,500 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है और मसूरी से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर है
धनौल्टी प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और घने देवदार, बांज और रोडोडेंड्रोन के जंगलों के लिए प्रसिद्ध है
धनौल्टी भीड़-भाड़ से दूर एक शांत जगह है, जो खासकर उन पर्यटकों को पसंद आती है जो सुकून और प्रकृति की गोद में समय बिताना चाहते हैं
यहाँ का मौसम सालभर ठंडा और सुखद बना रहता है
Surkanda Devi Temple धनोल्टी के पास ऊँचाई पर स्थित देवी मंदिर है, जहाँ से हिमालय का शानदार नज़ारा दिखता है
Eco park धनोल्टी का हरा-भरा प्राकृतिक पार्क जो शांति और सुकून के लिए मशहूर है