Oct 28, 2025, 06:17 AM IST

देवलसारी मंदिर: पहाड़ों में बसा शांत शिव मंदिर

Support User

देवलसारी मंदिर उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में, आग्लर घाटी में स्थित भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है

यह समुद्र तल से लगभग 1,722 मीटर की ऊँचाई पर और मसूरी से करीब 50 किमी दूर है

मंदिर के आसपास देवदार, ओक और बुरांश के सुंदर जंगल हैं

यहाँ से नाग टिब्बा ट्रेक की शुरुआत भी होती है

देहरादून इसका नज़दीकी हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन है

घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर तक है

यह जगह अपनी शांति, प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जानी जाती है