Sep 11, 2025, 10:31 AM IST
घर को सजाएं नवरात्रि के पावन अवसर पर
Support User
नवरात्रि एक पावन हिंदू पर्व है, जिसमें नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और उपवास किया जाता है
जैसे की नवरात्रि का पावन पर्व नज़दीक है, क्यों न इस मौके पर घर पर ही कुछ अनोखे DIY सजावट के आइडियाज़ आज़माएँ
चलिए देखते हैं नवरात्रि पर कौन-कौन से DIY आइडियाज़ ट्राय कर सकते हैं
हैंडमेड तोरण पुराने कपड़ों के टुकड़े, मोती और रंग-बिरंगे पोंपों से दरवाज़े के लिए खूबसूरत तोरण बनाएं
इको-फ्रेंडली रंगोली फूलों की पंखुड़ियों, चावल के आटे या दालों से रंगोली सजाएं
माता रानी की चौकी सजावट चौकी को चमकीले दुपट्टे, फूलों और फेयरी लाइट से सजाएं
DIY आरती थाली थाली को शीशों, मोतियों और ग्लिटर से डिजाइन करें
पेपर लालटेन रंगीन कागज़ या कपड़े से हाथ से बनी लालटेन टांगें
मिट्टी के दीयों को पेंट करें लाल, पीले और सुनहरे रंग से दीयों को रंगकर पारंपरिक लुक दें