Sep 24, 2025, 10:41 AM IST

सिर्फ 18 दिन में उड़ने लगते हैं कौवे, जानिए भारत में कितने साल जीते हैं 

Support User

कौवा एक ऐसा पक्षी है जिसे हम सभी ने देखा है कभी घर की छत पर कभी पेड़ों पर 

ये न सिर्फ़ चालाक होते हैं बल्कि इनके जीवन से जुड़ी कई बातें भी हैं जो बहुत कम लोगाें काे पता हाेती है 

आइए जानते हैं कौवे के जीवन से जुड़े कुछ खास बाताें के बारे में  

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि यह पक्षी कितने समय तक जीवित रहते है 

एक्सपर्ट पशु चिकित्सक डॉ. अजय रघुवंशी के अनुसार भारत में एक आम कौवा लगभग 10 से 15 साल तक जीवित रहता है

कौवे की जीवन यात्रा काफी तेज़ होती है  ये लगभग 18 दिनों में अंडे से बाहर आ जाते हैं और जन्म के कुछ ही दिनों में उड़ने लगते हैं

डॉक्टर ने बताया कि पहले कौवे हर गली-मोहल्ले में आसानी से दिख जाते थे लेकिन अब इनकी संख्या कम होती जा रही है

कौवे बस्तियों में कम और ज़्यादातर नदी किनारे या शांत जगहों पर दिखाई देते हैं

कौवे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं इसलिए जब इनकी संख्या कम होती है तो यह चिंता की बात होती है