Nov 6, 2025, 07:46 AM IST

क्या सच में सूरज के अंदर समा सकती हैं 1 मिलियन धरती? जानिए कितना विशाल है हमारा सूरज!

Support User

सूरज हमारे सौरमंडल का केंद्र है यही धरती समेत सभी ग्रहों को रोशनी और ऊर्जा देता है

आपको जानकर हैरानी होगी कि सूरज धरती से इतना बड़ा है कि उसके अंदर लगभग 10 लाख धरती समा सकती हैं

आपको जानकर हैरानी होगी कि सूरज धरती से इतना बड़ा है कि उसके अंदर लगभग 10 लाख धरती समा सकती हैं

सूरज का व्यास लगभग 13.9 लाख किलोमीटर है, जबकि धरती का सिर्फ 12,742 किलोमीटर — यानी सूरज धरती से 109 गुना बड़ा है

अगर सूरज को एक खाली गोला मानें, तो उसके अंदर लगभग 13 लाख पृथ्वियाँ समा सकती हैं

सूरज गैसों से बना है  मुख्यतः हाइड्रोजन (70%) और हीलियम (28%) यह लगातार ऊर्जा पैदा करता है

सूरज के केंद्र का तापमान लगभग 1.5 करोड़ डिग्री सेल्सियस और सतह पर 5,500°C होता है

सूरज के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण ही सभी ग्रह अपने-अपने कक्ष में घूमते रहते हैं

सूरज का द्रव्यमान पूरे सौरमंडल के 99.8% के बराबर है बाकी सब मिलकर भी उसके मुकाबले कुछ नहीं

हाँ, यह सच है  सूरज इतना विशाल है कि 1 मिलियन धरती उसके अंदर समा सकती हैं। यही उसकी असली शक्ति है