Oct 27, 2025, 06:33 AM IST
आस्था और पवित्रता का पर्व — छठ पूजा
Support User
छठ पूजा हिन्दू धर्म का एक बहुत पवित्र त्योहार है
यह सूर्य देव और छठ मइया को समर्पित होता है
यह पर्व खासकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है
छठ पूजा चार दिनों तक चलती है। इस दौरान महिलाएं और पुरुष व्रत रखते हैं और परिवार की खुशी, सेहत और सुख के लिए सूर्य देव से प्रार्थना करते हैं
व्रती लोग बिना पानी पिए पूरा दिन व्रत रखते हैं
शाम को नदी या तालाब के किनारे जाकर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं
इस पूजा में गन्ना, ठेकुआ, नारियल और फल बहुत खास माने जाते हैं