Oct 9, 2025, 09:53 AM IST

छठ पूजा: चार दिनों का त्योहार और हर दिन का महत्व

Support User

इस साल छठ पूजा 25 अक्टूबर 2025 से 28 अक्टूबर 2025 तक मनाई जाएगी

छठ पूजा सूर्य देव और छठी मईया को समर्पित एक खास त्योहार है इसे करने से घर में खुशहाली, स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख-शांति आती है 

 यह पूजा शरीर और मन को शुद्ध करने का भी तरीका है साथ ही, यह पर्व हमें प्रकृति और सूर्य देव का धन्यवाद करना सिखाता है

पहला दिन छठ पूजा के पहला दिन काे नहाय-खाय कहा जाता है व्रती सुबह नहाते हैं और घर साफ करते हैं शुद्ध शाकाहारी खाना खाते हैं ताकि शरीर और मन पवित्र रहे

छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है व्रती पूरे दिन उपवास रखते हैं शाम को गुड़ की खीर, रोटी और फल का प्रसाद खाते हैं

तीसरे दिन व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य (जल अर्पण) देते हैं सूर्यास्त के समय घाट पर दीप जलाकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं परिवार और लोग सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं

छठ पूजा का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है फिर व्रत समाप्त होता है और लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं