Oct 27, 2025, 05:20 AM IST
छठ मइया का प्रिय फल — गन्ना
Support User
गन्ना मेहनत, मिठास और धरती की उपज का प्रतीक है
इसलिए इसे हर छठ पूजा में जरूर चढ़ाया जाता है
इसके साथ ही लोग केला, संतरा, सेब, नींबू और नारियल जैसे फल भी अर्पित करते हैं
केला शुभता और समृद्धि के लिए, संतरा ताजगी के लिए, सेब स्वास्थ्य के लिए, नींबू शुद्धता के लिए
नारियल शुभ काम की शुरुआत के लिए चढ़ाया जाता है
इन सबमें सबसे खास फल गन्ना ही होता है
जिसे छठ मइया सबसे प्रिय मानती हैं