Sep 25, 2025, 06:07 AM IST

Bigg Boss में बवाल: फरहाना ने अशनूर को कहा 'छिपकली', हसीनाओं में हुई जोरदार जंग

Support User

Bigg boss 19 के कैप्टेंसी टास्क में अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच जोरदार झगड़ा हुआ 

दोनों टीमों की कप्तान बनने की कोशिश कर रही थीं 

टास्क में राशन के कार्टन बांटने के बाद फरहाना को कप्तान चुना गया

इसके बाद फरहाना ने अशनूर पर कार्टन चोरी करने और उसे ‘छिपकली’ कहने का आरोप लगाया

अशनूर ने भी कहा कि फरहाना राशन अंदर छुपा रही है

दोनों के बीच खूब बहस और धक्का-मुक्की हुई

इसी बीच तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच भी 1 चम्मच घी को लेकर लड़ाई हुई। बिग बॉस में हंगामा जारी है