Oct 1, 2025, 06:20 AM IST

 1 अक्टूबर से UPI, टिकट बुकिंग, PF और गेमिंग में बदलाव – पूरी लिस्ट देखें

Support User

अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने कई नए नियम लागू होंगे जो आपकी ज़िंदगी और पैसे पर असर डालेंगे

 ट्रेन टिकट, यूपीआई, पेंशन योजना और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नियम बदल गए हैं

 साथ ही इस महीने पीएफ से जुड़ा एक जरूरी नियम भी शुरू होगे। इन बातों को जानना हर किसी के लिए जरूरी है वरना नुकसान भी हो सकता है

1 अक्टूबर से यूपीआई पर सीधे पैसे मांगना बंद हो गया है  

ट्रांजैक्शन लिमिट 1 लाख से हटा कर 5 लाख रुपये  कर दी गई है 

ऑटो-पे सुविधा भी शुरू हो रही है  यह कदम धोखाधड़ी और ठगी रोकने के लिए लिया गया है

IRCTC टिकट बुकिंग में आधार पहचान जरूरी होगी अब यात्रियों काे टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट के अंदर आधार कार्ड से पहचान करानी होगी

स्पीड पोस्ट मे बदलाव हाेगा  OTP डिलीवरी, ट्रैकिंग और SMS जैसी सुविधाएँ मिलेंगी छात्रों को 10% और थोक ग्राहकों को 5% छूट मिलेगी

नेशनल पेंशन सिस्टम में भी नया नियम आया है अब एक ही PAN या PRAN नंबर से आप कई पेंशन स्कीम में निवेश कर सकेंगे इसे मल्टीपल स्कीम  MSF कहा जाता है

ऑनलाइन गेमिंग के लिए लाइसेंस जरूरी, 18 से कम उम्र के बच्चों पर लगेगी राेक

ऑनलाइन जुआ, सट्टा और रियल मनी गेम्स पर रोक लगेगी ट्रेन टिकट, यूपीआई, पेंशन और पीएफ के नए नियम लागू हो गए हैं इन्हें जानना जरूरी है