Sep 24, 2025, 12:50 PM IST

कप्तान या कठपुतली? अभिषेक पर तान्या का तगड़ा वार बिग बॉस 19 में बढ़ा तनाव

Support User

अभिषेक बजाज को बिग बॉस 19 का नया कप्तान बनाया गया है पर उनकी कप्तानी पर घर में कई सवाल उठ रहे हैं

कुछ घर वालें उनकी कप्तानी से खुश हैं तो कई उनके फैसलों पर असहमति जता रहे हैं

कुनिका सदानंद और अशनूर कौर का मानना है कि अभिषेक ने कई समस्याओं को समय पर सुलझाया है

बसीर अली ने कहा मुद्दों को दबाना कप्तानी नहीं होती अभिषेक कप्तान बनने के काबिल नहीं हैं

तान्या मित्तल ने कहा अशनूर की कप्तानी अच्छी थी, लेकिन अभिषेक ने सात दिन बहुत अच्छी एक्टिंग की

अमाल मलिक ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि क्या करना और क्या कहना है

बसीर ने अभिषेक को ‘कठपुतली कप्तान’ कहा, जिसका मतलब है कि वह खुद निर्णय नहीं ले रहे

इस वीडियो से साफ होता है कि घर के कई कंटेस्टेंट्स को अभिषेक की कप्तानी पर भरोसा नहीं है

गौरव खन्ना, अमाल मलिक, कुनिका, तान्या समेत कई कंटेस्टेंट इस विवाद का हिस्सा हैं

‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान इस मुद्दे पर बात करेंगे जानना बाकी है कि कौन नॉमिनेट होगा और कौन बाहर जाएगा