Jul 8, 2025, 11:51 AM IST

बॉलीवुड सितारे सिर्फ पर्दे पर नहीं, बिज़नेस की दुनिया में भी चमक बिखेर रहे हैं।

Support User

Celebrities who are also entrepreneurs

Support User

आलिया भट्ट “Ed-a-Mamma” नामक एक किड्स वियर ब्रांड की फाउंडर हैं। इसके अलावा, वह “Eternal Sunshine Productions” प्रोडक्शन हाउस की भी मालकिन हैं।

SRK “Red Chillies Entertainment” के मालिक हैं। वह IPL क्रिकेट टीम “कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)” के भी मालिक हैं। 

प्रियंका चोपड़ा “Anomaly Haircare” की को-फाउंडर हैं और “Sona Home” नामक होम डेकोर ब्रांड की मालिक हैं।

अनुष्का “Nush” क्लोदिंग ब्रांड की  मालकिन हैं।। वह “Slurrp Farm” नामक हेल्दी स्नैक्स ब्रांड की इन्वेस्टर और ब्रांड एम्बेसडर हैं। 

रणवीर सिंह “SuperYou” नामक एक प्रोटीन सप्लीमेंट ब्रांड के फाउंडर हैं। वह “Bold Care” नाम की एक सेक्सुअल हेल्थ और वेलनेस ब्रांड के को-ओनर भी हैं।

कृति सेनन “Hyphen” स्किनकेयर ब्रांड की मालिक हैं और “The Tribe” फिटनेस स्टार्टअप की को-फाउंडर हैं। वह “Blue Butterfly Films” प्रोडक्शन हाउस की भी मालिक हैं।

रणबीर कपूर हाल ही में “ARKS” लाइफस्टाइल और एपरल ब्रांड के मालिक बने हैं। वह “Mumbai City FC” और “All Stars FC” के को-ओनर भी हैं।

ऋतिक रोशन “HRX” नामक एक एक्टिववियर और फिटनेस लाइफस्टाइल ब्रांड के मालिक हैं।