Nov 1, 2025, 07:24 AM IST
BIGG BOSS 19: नई कप्तानी, नया विवाद – प्रणित मोरे छाए घर में
Support User
Bigg boss 19 का 68वां दिन पूरी तरह मनोरंजन, टास्क और ड्रामे से भरा रहा। दर्शकों के लिए यह एपिसोड सबसे एंटरटेनिंग में से एक रहा
घरवालों के बीच कप्तानी टास्क को लेकर जबरदस्त मुकाबला हुआ हर कोई चाहता था कि इस हफ्ते उसे ही जिम्मेदारी मिले
टास्क में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रणित मोरे ने बाजी मार ली और घर के नए कप्तान बन गए
कप्तानी की रेस में प्रणित मोरे ने शेहबाज़ बदेशा और गौरव खन्ना को पछाड़ते हुए जीत हासिल की
कप्तानी टास्क के दौरान झगड़े और धक्का-मुक्की देखने को मिली bigg boss को बीच में दखल देना पड़ा
टास्क खत्म होने के बाद घर में माहौल गरम हो गया कई सदस्य प्रणित की जीत से खुश नहीं दिखे
प्रणित मोरे को घर की साफ-सफाई, नियमों का पालन और सजा तय करने की जिम्मेदारी दी गई
नए कप्तान के रूप में प्रणित को इस हफ्ते नामांकन से छूट (Immunity) मिली, जिससे रणनीति में बड़ा बदलाव आय
कप्तानी बदलने के बाद घर में नए ग्रुप बनते दिखे। कुछ सदस्य प्रणित के करीब आ गए, तो कुछ उनसे दूरी बनाने लगे
अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रणित अपनी कप्तानी कैसे संभालते हैं और क्या वे घर में शांति ला पाएंगे या फिर शुरू होगा नया विवाद