Sep 22, 2025, 12:36 PM IST
Bigg Boss 19: नेहल हुई बाहर, सीक्रेट रूम में अमाल और जैशान की बात सुनकर रह गई दंग
Support User
Bigg Boss 19 के लेटेस्ट एपिसोड में नेहल चुदासामा का नाम एलिमिनेशन के लिए लिया गया
जिससे वह रोने लगीं और अपने दोस्तों फरहाना भट्ट और बसीर अली से गले लगाकर विदा लीं
उन्होंने अभिषेक बजाज से माफी मांगी और कहा कि अशनूर कौर को एक मौका दें। घरवालों ने उन्हें इमोशनल विदाई दी
लेकिन ट्विस्ट यह था कि नेहल को बाहर नहीं निकाला गया, बल्कि सीक्रेट रूम में भेजा गया
सीक्रेट रूम में पहुंचने के बाद नेहल ने घरवालों की बातें सुननी शुरू कीं
जिसमें अमाल ने कहा कि वह नेहल और फरहाना के साथ कोई ग्रुप नहीं बनाएंगे और उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही फरहाना और बसीर के बीच मनमुटाव हो सकता है
एपिसोड के अंत में सलमान खान ने बताया कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है, जिससे घरवालों ने राहत की सांस ली