Oct 7, 2025, 07:25 AM IST
Bigg boss 19 : अभिषेक ने अशनूर से कहा कुछ खास, वायरल हुआ वीडियो
Support User
Bigg boss 19 में रोज़ नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे है
इस हफ्ते घर में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री Malti Chahar की हुई, जिन्होंने आते ही घर में हलचल मचा दी
एक तरफ घरवाले लड़ाई-झगड़े और एक-दूसरे को परेशान करने में लगे हैं
वहीं दूसरी तरफ ऐसा लग रहा है कि घर में प्यार के नए पल भी दिखने काे मिल रहे है
हाल ही में एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक बजाज, अशनूर कौर के कान में कुछ कहते नजर आ रहे हैं
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों देर रात किचन में साथ हैं
अभिषेक कहते हैं – ‘कुछ बताना है, लेकिन मैं नहीं बता सकता, झूठ भी नहीं बोल सकता।’ अशनूर पूछती हैं कि क्या बात उनके बारे में है
लेकिन अभिषेक कुछ सही जवाब नहीं देते फिर अशनूर उनकी दाढ़ी पर लगी चीज हटाती हैं
एक और वीडियो में दोनों सोफे पर बैठे हैं और अभिषेक अशनूर से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें अकेलापन महसूस हो रहा है