Aug 27, 2025, 12:49 PM IST
गणेश जी के लिए भोग: लड्डू से लेकर मोदक तक, हर प्रसाद में छुपा आशीर्वाद!
Support User
गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और लोकप्रिय त्योहार है, जो भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
"इन 10 दिनों में गणेश जी को अलग-अलग वस्तुओं का भोग अर्पित किया जाता है, आइए इसके बारे में जानते हैं।"
मोदक यह एक पारंपरिक मिठाई है, जो खासतौर पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर बनाई जाती है।
मोतीचूर का लड्डू गणेश जी को दूसरे दिन मोतीचूर का लड्डू और तीसरे दिन बेसन का लड्डू का भोग लगाया जाता है।
शिरखंड यह प्रसाद महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी के दौरान खास तौर पर बनाया जाता है।
मखाने की खीर मखाने की खीर एक स्वादिष्ट, पौष्टिक और सात्त्विक मिठाई है, इसका स्वाद हल्का, लेकिन बेहद मनमोहक होता है।
मिठाइयाँ गणेश जी को मिठाइयाँ बेहद प्रिय हैं। ये भोग भक्ति, आनंद और शुभता के प्रतीक माने जाते हैं।