Aug 21, 2025, 10:32 AM IST

बप्पा के स्वागत से पहले घर से हटाएं ये अशुभ चीजें, बरसेगी रिद्धि-सिद्धि की कृपा!

Support User

भगवान श्री गणेश, जिन्हें रिद्धि-सिद्धि का दाता माना जाता है, का यह गणेश चतुर्थी त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। खासकर महाराष्ट्र में यह उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी, जब घर-घर में गणेश जी की स्थापना होगी और 10 दिनों तक विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। 

वहीं, 7 सितंबर को गणेश विसर्जन होगा, जिसके लिए भक्त पंडाल की व्यवस्थाओं में लगे हैं।

धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र के अनुसार, बप्पा के स्वागत से पहले घर को शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरना अत्यंत आवश्यक है।

इसके लिए कई ऐसी अशुभ वस्तुएं और कूड़े-करकट जो घर की ऊर्जा को नकारात्मक बनाते हैं, उन्हें गणेश चतुर्थी से पहले ही घर से बाहर निकाल देना चाहिए।

ऐसे में आइए जानते हैं उन खास चीजों के बारे में, जिन्हें बप्पा के आगमन से पहले घर से बाहर निकाल देना चाहिए।

रुकी हुई घड़ी जो समय नहीं दिखाती या खराब हो चुकी हो, उसे घर में रखना अशुभ माना जाता है।

खंडित मूर्तियां टूट-फूट वाली मूर्तियां नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं, इन्हें हटा देना चाहिए।

बेकार और टूटा सामान   खराब, पुराने या उपयोग में न आने वाले सामान भी घर की सकारात्मकता को प्रभावित करते हैं।

इन चीजों को घर से हटाकर आप अपने घर को स्वच्छ, सकारात्मक और भगवान गणेश के स्वागत के लिए तैयार कर सकते हैं, जिससे रिद्धि-सिद्धि की कृपा बनी रहेगी।