Sep 5, 2025, 11:36 AM IST
बसीर कैप्टन बने, अभिषेक ने की हद पार – मचा बवाल
Support User
हाल ही में प्रसारित Bigg Boss 19 के एक एपिसोड मे एक चर्चित घटना घटित हुई
इस एपिसोड में घर के सदस्यों के बीच कैप्टेंसी टास्क आयोजित किया गया
जहां बसीर अली और अभिषेक बजाज सबसे प्रमुख दावेदार बने
टास्क के दौरान मृदुल तिवारी घायल हो गए, जिसकी वजह से टास्क और भी मुश्किल और तनावभरा हो गया
बसीर अली टास्क जीतकर घर के नए कैप्टन बन गए
टास्क के दौरान अभिषेक ने फरहाना को अचानक गोद में उठा लिया
जिसे घरवालों ने अनुचित और मर्यादा ख़िलाफ़ माना
इसके बाद अभिषेक ने फरहाना के पैर छूकर, हाथ जोड़कर बार-बार माफी माँगी