Dec 10, 2025, 08:20 AM IST
भारत माता की जय नारा देने वाले मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी—अजीमुल्ला खान
Support User
भारत माता की जय नारा किस मुस्लिम ने दिया इस पर संसद में चर्चा हुई
यह नारा 165 साल पहले मुस्लिम सेनानी अजीमुल्ला खान ने दिया था
अजीमुल्ला खान 1857 के विद्रोह के बड़े रणनीतिकार थे
वे नाना साहब पेशवा द्वितीय के दीवान और सलाहकार थे
उन्होंने यूरोप की राजनीतिक संस्कृति से राष्ट्रवाद की समझ विकसित की
उनका नारा “मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद” से प्रेरित माना जाता है
उन्होंने विद्रोह के लिए उत्तर भारत में गठबंधन और नेटवर्क तैयार किया
उन्होंने हिंदी-उर्दू में क्रांतिकारी अखबार ‘पयाम-ए-आजादी’ शुरू किया
वे लड़ाई के फ्रंट पर नहीं बल्कि योजना और रणनीति में सक्रिय थे
आज भारत माता की जय राष्ट्रीय नारा है जिसका श्रेय अजीमुल्ला खान को मिलता है