Sep 18, 2025, 10:09 AM IST

आर्यन खान ने पिता शाहरुख की तस्वीरें खींचीं, वायरल हुए प्यारे मोमेंट

Support User

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर आर्यन खान फोटोग्राफर बने नजर आए।

शाहरुख खान ऑल-ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे। पूरे परिवार के साथ प्रीमियर में पहुंचे।

प्रीमियर में पत्नी गौरी, बेटी सुहाना और बेटे आर्यन व अबराम के साथ पोज़ दिया।

आर्यन ने पिता शाहरुख के प्यारे मोमेंट को कई एंगल से क्लिक किया।

शाहरुख की पैप्स संग तस्वीर क्लिक कराने का मोमेंट आर्यन ने बड़े प्यार से कैप्चर किया।

गौरी खान बड़े प्यार से बेटे आर्यन को निहारती नजर आईं।

नेटिज़न्स आर्यन के इस अंदाज पर फिदा हो गए। लोग सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं।

फैंस ने कमेंट किया – “आई लव दिस”, “आर्यन खान कितने हंबल हैं।”

आर्यन खान का यह प्यारा जैस्चर दिखाता है कि उन्हें पिता की शोहरत के साथ-साथ छोटे-छोटे मोमेंट्स की कद्र भी है।