Oct 11, 2025, 10:32 AM IST
तोते के अलावा ये जानवर भी बोल सकते हैं
Support User
आपने तोते को इंसानी आवाज़ बोलते सुना होगा
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ तोते ही नहीं कई और जानवर भी इंसानी शब्द और आवाज़ की नकल कर सकते हैं
मायना पक्षी मायना इंसानी शब्द, फोन की घंटी और कार की आवाज़ भी आसानी से दोहरा सकता है और यह बहुत चालाक होता है
लायल बर्ड ऑस्ट्रेलिया का लायल बर्ड इंसानी आवाज़ मशीन की आवाज़ और बच्चों की रोने की आवाज़ तक नकल कर सकता है
डॉल्फिन डॉल्फिन इंसानी शब्द जैसे “हाय” और “बाय” की नकल कर सकती है स्कॉटलैंड में इसे इंसानी आवाज़ बोलते भी सुना गया
हाथी कुछ हाथी सूंड और गले की मदद से इंसानी शब्द बोल सकते हैं दक्षिण कोरिया के चिड़ियाघर में एक हाथी ने कोरियाई शब्द बोले
सील सील भी इंसानी आवाज़ और धुन की नकल कर सकते हैं हार्वर्ड रिसर्च में एक सील ने Twinkle Twinkle Little Star गाकर वैज्ञानिकों को चौंका दिया