Nov 8, 2025, 10:39 AM IST
AI बनाम इंसान — कौन जीतेगा भविष्य की जंग?
Support User
ChatGPT, Gemini, Claude जैसे टूल्स बना रहे हैं नया दौर की पहचान
अब सवाल ये है — AI से डरना चाहिए या अपनाना चाहिए?
AI से काम तेज, सटीक और आसान हुआ — पर इंसानी सोच अब भी अनोखी है
दफ्तरों से लेकर घर तक, AI हर जगह अपनी जगह बना चुका है
नौकरियां घटने का डर भी है, लेकिन नई नौकरियां भी पैदा हो रही हैं
रचनात्मक सोच, सहानुभूति और नैतिकता अब भी इंसान की ताकत हैं
AI को साथी बनाओ, दुश्मन नहीं — यही है समझदारी की पहचान
जिम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाए तो AI मानवता का विस्तार बन सकता है
AI से मत डरिए, उसे समझिए और अपनाइए — क्योंकि भविष्य AI + इंसान का है