दिल्ली में सस्ती और सम्मानजनक भोजन की पहल: 1 से 10 रुपये में भरपेट खाना
Support User
नांगलोई की श्याम रसोई जरूरतमंदों को मात्र 1 रुपये में भरपेट खाना देती है।
यहां एक थाली में चावल, रोटी, सब्ज़ी और मिठाई परोसी जाती है।
रसोई का संचालन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होता है और रोजाना 1000 से अधिक लोगों को भोजन कराया जाता है
MA Foundation, जिसे मुस्कान नाम की महिला ने शुरू किया, दिल्ली के विकासपुरी, केशवपुरम और जनकपुरी जैसे इलाकों में 10 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराता है।
यहां मिलने वाले खाने में राजमा-चावल, कढ़ी, सब्ज़ी और रायता शामिल हैं।
यहां राजमा चावल कड़ी सब्जी रायता जैसे भोजन मिलते हैं.
Change With One Meal Foundation भी साफ-सुथरा और संतुलित भोजन मात्र 10 रुपये में परोसता है।
माता सरोज जिंदल ट्रस्ट रसोई, शास्त्री नगर में जरूरतमंदों को 5 रुपये में बैठाकर गरम भोजन कराती है।