Oct 1, 2025, 01:08 PM IST

फरहाना भट्ट को अभिषेक बजाज की खुली चेतावनी – हद पार मत करो

Support User

सलमान खान का शो Bigg boss 19 इन दिनों चर्चा में है

हाल ही में सामने आए एक प्रोमो में फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज के बीच ज़ोरदार बहस देखने को मिली

वीडियो में दिखा कि जब अभिषेक सो रहे थे, तब फरहाना ने उन पर पानी डाल दिया 

 इस पर अभिषेक गुस्से से आगबबूला हो गए और बोले, अगर मैंने पानी की बाल्टी नहीं मारी तो मैं बजाज नहीं

इस पर फरहाना ने जवाब देते हुए कहा , "मेरी मर्जी, मैं जो चाहे करूंगी

तभी अशनूर कौर ने दखल दी, तो फरहाना ने उन्हें भी ताना मार दिया – "क्या तुम उसकी वॉचमैन हो?

इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग फरहाना के व्यवहार से नाराज़ नजर आए

कई यूजर्स ने उन्हें “घटिया” बताया और शो से निकालने की मांग की

प्रोमो ने दर्शकों के बीच काफी हलचल मचा दी है