त्योहार की शुद्धता बढ़ाने के लिए मांस पर पाबंदी लगाने वाला इतिहास का अनोखा मुगल शासक
Support User
मुगल बादशाह अकबर को सभी धर्मों की इज़्ज़त करने वाला राजा माना जाता है
उसने भारत की सांस्कृती को समझते हुए कई सारे अच्छे फैसले लिए जो आज भी याद किए जाते हैं
ऐसा ही एक बढ़ा फैसला था त्योहारों के समय मांस-मीट की दुकानों को बंद करवा ने का
अकबर ने खासकर हिंदू और जैन धर्म के त्योहार जैसे नवरात्रि, राम नवमी, और पर्युषण के दौरान पशुओं की हत्या और मांस बेचने पर कुछ दिनों के लिए रोक लगवा दी थी
जैन संतों की बात मानते हुए उसने कई बार कसाईखानों को बंद करवाया ताकि किसी की भी भावनाओं काे ठसे न पहुंचे त्योहारों की पवित्रता बनी रहे
यह फैसला दिखाता है कि अकबर सभी धर्मों के लोगों की भावनाओं की इज़्ज़त करता था
एक न्यायप्रिय और समझदार शासक था उसने अपने फैसलों से समाज में शांति और एकता बनाए रखने की कोशिश की