Jan 13, 2026, 09:46 AM IST

ऐसा मंदिर, जहां पांडवों के इतिहास के निशान आज भी मौजूद हैं

Support User

उत्तराखंड की पहाड़ियों में छुपा एक रहस्यमयी धाम—लाखामंडल मंदिर

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और हजारों साल पुराना माना जाता है

मान्यता है कि यहां शिवलिंग स्वयंभू रूप में प्रकट हुआ था

महाभारत काल से जुड़ा है लाखामंडल का रहस्यमयी इतिहास

यहीं पांडवों को जलाने की साजिश रची गई थी, जिसे वे चकमा देकर बच निकले

मंदिर परिसर में मौजूद हजारों शिवलिंग इसकी खास पहचान हैं

यहां की प्राचीन पत्थर कला और वास्तुकला लोगों को चकित करती है

श्रावण मास में लाखामंडल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है

मान्यता है कि यहां दर्शन से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं

आस्था, इतिहास और रहस्य—तीनों का संगम है लाखामंडल मंदिर