Sep 15, 2025, 05:23 AM IST

गढ़वाली पहचान से जुड़ा नाम — गैरसैंण: घाटी में बसा एक शांत शहर

Support User

गैरसैंण उत्तराखंड राज्य का एक प्रमुख नगर है

2020 में उत्तराखंड सरकार ने गैरसैंण को गर्मियों की राजधानी घोषित किया

गैरसैंण, चमोली जिले में स्थित एक नगर है, जो गढ़वाल और कुमाऊं के बीच होने के कारण भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से संतुलित माना जाता है

गैरसैंण का नाम गढ़वाली बोली से लिया गया है

यहाँ का मौसम ज्यादातर ठंडा और आरामदायक रहता है, खासकर गर्मियों में

गैरसैंण के पास स्थित प्रमुख कस्बा भराड़ीसैंण है, जहाँ उत्तराखंड विधानसभा भवन स्थित है

गैरसैंण के चारों ओर हरे-भरे जंगल, पहाड़ और प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा है