Sep 20, 2025, 06:50 AM IST
नवरात्रि के 9 दिन: जानिए हर दिन देवी को कौन-सा भोग लगाना चाहिए
Support User
नवरात्रि के 9 दिन और विशेष भोग
पहला दिन – मां शैलपुत्री इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है और उन्हें विशेष रूप से घी का भोग अर्पित करना चाहिए
दूसरा दिन – मां ब्रह्मचारिणी इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है और उन्हें मिश्री या शक्कर का भोग लगाना चाहिए।
तीसरा दिन – मां चंद्रघंटा इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है और उन्हें दूध या दूध से बनी मिठाइयों का भोग अर्पित करना चाहिए
चौथा दिन – मां कूष्मांडा इस दिन मां कूष्मांडा की पूजा होती है और उन्हें मालपुए का भोग लगाना चाहिए
पांचवां दिन – मां स्कंदमाता इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है और उन्हें केले का भोग अर्पित करना चाहिए
छठा दिन – मां कात्यायनी इस दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है और उन्हें शहद (मधु) का भोग लगाना चाहिए
सातवां दिन – मां कालरात्रि इस दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है और उन्हें गुड़ का भोग अर्पित करना चाहिए
आठवां दिन – मां महागौरी इस दिन मां महागौरी की पूजा होती है और उन्हें नारियल का भोग लगाना चाहिए
नौवां दिन – मां सिद्धिदात्री इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है और उन्हें तिल या हलवा का भोग अर्पित करना चाहिए