Sep 13, 2025, 10:09 AM IST
वाराणसी के 7 लोकप्रिय स्वादिष्ट पकवान
Support User
कचौरी सब्ज़ी मसालेदार आलू की सब्ज़ी के साथ गरमा गरम कुरकुरी कचौरी, नाश्ते का खास आनंद
बनारसी टमाटर चाट टमाटर की खट्टी-मीठी और मसालेदार चाट, ऊपर से सेव और हरी चटनी के साथ
मलइयो दूध से बनी झागदार और मलाईदार मिठाई, खासकर सर्दियों में बहुत पसंद की जाती है
लस्सी मलाईदार और मीठी दही की लस्सी, ऊपर से रबड़ी डालकर और भी स्वादिष्ट बनाई जाती है
बाटी चोखा भुने हुए गेहूं के बाटी और मसालेदार बैगन, टमाटर व आलू का मिश्रण
छेना मुरकी ताजा छेना (पनीर) के टुकड़े जो मीठे शक्कर के सिरप में डूबे होते हैं
रबड़ी कचौरी मीठी रबड़ी से भरी हुई कचौरी, जो बनारस की खास मिठाई है