Sep 3, 2025, 07:01 AM IST
दिल्ली के 7 बेस्ट स्ट्रीट फूड लोकेशन, जहाँ हर बाइट में मिलता है लाजवाब स्वाद
Support User
दिल्ली, भारत की राजधानी, ऐतिहासिक धरोहरों, रंगीन बाज़ारों और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के लिए प्रसिद्ध है
यहाँ दिल्ली के 7 बेहतरीन स्ट्रीट फूड लोकेशन का विस्तृत विवरण है
चांदनी चौक पराठे, छोले भटूरे, जलेबी और चाट के लिए मशहूर है
Karol Bagh यहाँ की चाट और स्नैक्स दिल्ली की फेमस डिशेज में शुमार हैं
लाजपत नगर मोमोज़, रोल्स, चाय और भेलपुरी के साथ शॉपिंग और फूड का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करता है
Sadar Bazaar भीड़-भाड़ वाली गलियों में आलू टिक्की, कबाब और स्ट्रीट रोल्स के साथ लोकल टेस्ट का असली मज़ा मिलता है।
कनॉट प्लेस (CP) मोमोज़, भेलपुरी, चाट और रोल्स के लिए मशहूर है, और युवाओं व टूरिस्ट्स के बीच खास तौर पर पॉपुलर है, खासकर रात के समय।