Nov 29, 2025, 07:35 AM IST
देश के 5 शहर जहां जीवन सबसे महंगा है
Support User
भारत के 5 शहर जहां रहना, खाना और घूमना सबसे महंगा माना जाता है
मुंबई देश का वित्तीय राजधानी, जहां किराया और रोजमर्रा का खर्च सबसे अधिक
दिल्ली परिवहन, मकान और लाइफस्टाइल खर्च इसे सबसे महंगे शहरों में शामिल करते हैं
बेंगलुरु IT हब होने के कारण किराया, कैफे और सेवाओं की कीमतें काफी ऊंची
चेनई शिक्षा, स्वास्थ्य और किराए की बढ़ी लागत इसे टॉप लागत वाले शहरों में रखती है
कोलकाता पुराने शहर का charm होते हुए भी यहां जीवन यापन का खर्च लगातार बढ़ रहा है
इन सभी शहरों में किराया, ईंधन, भोजन और परिवहन सबसे बड़े खर्च माने जाते हैं
रोजगार के अवसर ज्यादा होने से इन शहरों में लोगों का आना भी खर्च बढ़ाता है
विशेषज्ञ मानते हैं कि अगले वर्षों में भी इन शहरों की जीवन-यापन लागत बढ़ सकती है