Sep 2, 2025, 07:52 AM IST

डेंगू के 4 अहम संकेत जो इस मानसून में जानना जरूरी है

Support User

डेंगू एक वायरल रोग है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है

यह आमतौर पर मानसून और बरसात के मौसम में ज्यादा होता हैक्योंकि मच्छर जमे हुए पानी में ही अंडे देते हैं और पनपते हैं

चलिए जानते हैं कौन से हैं वो 4 डेंगू के लक्षण

तेज बुखार अचानक तेज़ बुखार होना, अक्सर 39–40°C तक

भारी सिरदर्द  अचानक आंखों में दर्द डेंगू का एक संभावित लक्षण हो सकता है

जोड़ और मांसपेशियों में दर्द  डेंगू के लक्षण में जोड़ और मांसपेशियों में तेज़ दर्द एक प्रमुख संकेत होता है, जिससे इसे 'हड्डी तोड़ बुखार' भी कहा जाता है।

त्वचा पर दाने या चकत्ते  बुखार शुरू होने के 2–5 दिन बाद लाल दाने दिखाई देना

डेंगू से बचाव का सबसे असरदार तरीका है मच्छरों से बचना और आसपास पानी जमा न होने देना।