Sep 17, 2025, 06:17 AM IST
21 या 22 सितंबर, कब है शारदीय नवरात्र
Support User
हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि एक बड़ा और खास त्योहार है, जिसे बहुत श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है
नौ दिनों में माँ दुर्गा की मूर्ति घर या मंदिर में स्थापित की जाती है और उनके नौ रूपों की पूजा होती है
यह पर्व आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की पहली तिथि (प्रतिपदा) से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलता है
नवरात्रि साल में चार बार आती है — माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन महीने में
इनमें से चैत्र की नवरात्र को वासंती नवरात्र और आश्विन वाली को शारदीय नवरात्र कहा जाता है, जो सबसे प्रसिद्ध है
आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि 2025, 21 या 22 सितंबर में से कब से शुरू हो रही है
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सोमवार, 22 सितंबर 2025 से हो रही है
अष्टमी 30 सितंबर और महानवमी 1 अक्टूबर को मनाई जाएगी
नवरात्रि की शुरुआत शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना से होती है, जिससे पूजा का आरंभ होता है