Jul 11, 2025, 01:21 PM IST
भारत के 12 ज्योतिर्लिंग शिवभक्तों के लिए पवित्र धाम
Support User
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (गुजरात) भारत का प्राचीन ज्योतिर्लिंग, इतिहास और आस्था का प्रतीक
मल्लिकार्जुन (आंध्र प्रदेश) शिव और शक्ति का एक साथ वास–दक्षिण का कैलाश कहा जाता है
महाकालेश्वर (उज्जैन, मध्य प्रदेश) एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग, जहां भस्म आरती होती है
ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश) नर्मदा नदी के द्वीप पर स्थित, ओंकार के आकार का मंदिर
केदारनाथ (उत्तराखंड) हिमालय की गोद में स्थित, कठिन यात्रा का प्रतीक
भीमाशंकर (महाराष्ट्र) सह्याद्री की घाटियों में छिपा दिव्य स्थल
काशी विश्वनाथ (वाराणसी, उत्तर प्रदेश) शिव की नगरी काशी का हृदय–मोक्ष का द्वार
त्र्यंबकेश्वर (नासिक, महाराष्ट्र) गोदावरी नदी के किनारे, तीन मुख वाला शिवलिंग
वैद्यनाथ (देवघर, झारखंड) शिव को वैद्य रूप में पूजते हैं–आरोग्य का प्रतीक
नागेश्वर (द्वारका, गुजरात) राक्षस दरुक के वध का स्थल–द्वारकाधीश के समीप
रामेश्वरम (तमिलनाडु) राम ने शिव की पूजा की थी यहां–रामसेतु के पास
घृष्णेश्वर (महाराष्ट्र) 12वां और अंतिम ज्योतिर्लिंग–एलोरा की गुफाओं के पास