Nov 7, 2025, 11:18 AM IST
सर्दियों में दिल्ली घूमने की 10 शानदार जगहें
Support User
दिल्ली की सर्दियां और घूमने का मज़ा कुछ अलग ही होता है! आइए जानें 10 बेहतरीन जगहें जहां सर्दियों में घूमना लाजवाब रहेगा
इंडिया गेट सुबह-सुबह की धूप और चाय के साथ इंडिया गेट का नज़ारा सर्दियों में बेहद खास लगता है
हौज खास विलेज झील किनारे कैफ़े, कला और इतिहास—दिल्ली की सर्द शामों का परफेक्ट ठिकाना
लोधी गार्डन सर्दियों में टहलने या पिकनिक मनाने के लिए दिल्लीवालों की पहली पसंद
कुतुब मीनार हल्की धूप में इस ऐतिहासिक स्मारक की सुंदरता और भी निखर जाती है
हुमायूं का मकबरा लाल पत्थरों और हरियाली के बीच सर्दियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह
सरोजिनी नगर मार्केट सर्दियों के ट्रेंडी कपड़ों की खरीदारी का हॉटस्पॉट
दिल्ली हाट देशभर के स्वाद और हस्तशिल्प का मज़ा, सर्दियों में घूमने लायक ज़रूर।
राजपथ और राष्ट्रपति भवन धूप में चमकती सर्द सुबहों का राजसी अनुभव
अक्षरधाम मंदिर शाम के समय लाइट शो और ठंडी हवा इसे यादगार बना देते हैं।
तो इस सर्दी में दिल्ली की गलियों, स्मारकों और स्वाद का पूरा आनंद उठाइए