Oct 9, 2025, 05:33 AM IST
इस देश में 1 लाख का नोट भी आम बात है
Support User
दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां की करेंसी इतनी कमजोर है कि वहां 1 लाख के नोट भी आम बात हैं
वहां लोग इन्हें रोज की खरीदारी में इस्तेमाल करते हैं
डॉलर या भारतीय रुपये के मुकाबले इस देश की करेंसी का मूल्य बहुत कम होता है
इसी वजह से वहां बड़ी रकम वाले नोट भी ज्यादा कीमती नहीं माने जाते है
आइए जानते हैं उस देश के बारे में जहां आज भी एक लाख की नाेट चलती है
आर्मेनिया यह एक छोटा सा देश है, लेकिन यहां दुनिया का सबसे बड़ा नोट चलता है
यहां की करेंसी को आर्मेनियन ड्रम (Armenian Dram) कहा जाता है
आर्मेनिया में 1 लाख ड्रम का नोट चलन में है इसकी कीमत अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बहुत कम होती है
इसलिए यह नोट आम लोगों के रोज के खर्च के लिए इस्तेमाल होता है
इस नोट पर वहां के शासन और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है