Dec 26, 2024, 05:44 PM IST

घूमने के शौकीन बस्ती की इन जगहों पर घूमना न भूलें! 

Arti

बस्ती, उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों में से एक है. जो अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहात को समेंटे हुए एक खूबसबरत जिला है.

इतिहास 

बस्ती जिलें का इतिहास काफी समृद्ध और गौरवशाली रहा है. माना जाता है कि इसकी जड़े महाभारत काल से जुड़ी हुई हैं, साथ ही एक समय में यह प्रचीन कोशल राज्य का हिस्सा भी हुआ करता था.

इतिहासकारों का मानना है कि बस्ती जिले का नाम प्राचीन शासक  वास्तुक के नाम पर बस्ती रखा गया है. इस क्षेत्र में मुगल, गुप्त और मौर्य जैसे बड़े साम्रज्यों का प्रभाव रहा है.

बस्ती अपने गौरवशाली इतिहास के साथ  पवित्र धार्मिक स्थलों के लिए भी जानी जाती है. अगर आप नई-नई जगहों पर घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो बस्ती की ये जगह एक अच्छा विकल्प है.

यह धाम बस्ती जिले के हर्रैया तहसील में स्थित है. मान्यता है कि यहीं पर राजा दशरथ ने महर्षि वशिष्ठ की सलाह पर पुत्रकामेक्षी यज्ञ किया था.

मखौड़ा धाम

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. हजारों की संख्या में हर वर्ष श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं

भदेश्वर नाथ मंदिर

छावनी बाजार

यह बस्ती की मुख्य बाजार है जहां आप हर सभी तरह के सामानों की खरीदरी कर सकते हैं. 

केतेश्वर पार्क

यह खूबसूरत पार्क बस्ती के गांधीनगर क्षेत्र में स्थित है, यहां पर आप परिवार के साथ प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.