Mar 28, 2025, 01:24 PM IST
यूपी के हजारों साल पुराने इस मंदिर की स्थपना की थी रावण ने, शिवरात्रि पर लगता है भव्य मेला !
Arti
क्या आप जानते है उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भगवान शिव का एक चमत्कारी मंदिर स्थित है.
ये प्रसिद्ध मंदिर जिला मुख्यालय से 6 किमी. की दूरी पर स्थित है.
भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर को भदेश्वरनाथ के नाम से जाना जाता है.
मान्यता है कि इसकी स्थापना हजारों साल पहले रावण ने की थी.
यहां पर शिवरात्रि के मौके पर एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है.
इस मेले में आस-पास के जिलों से भी लोग आते हैं.
अगर आप भी बस्ती जा रहे हैं तो भदेश्वरनाथ के दर्शन करने जरूर जाएं.
यहां जाने के सिए आप आसानी से निजी साधन या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.
Next:
सीतापुर के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर बनाएं दर्शन का प्लान, जो किसी टूरिस्ट प्लेस से नहीं हैं कम !
Click for More..