Jan 2, 2025, 12:52 PM IST

सिरका और लकड़ी के सामानों के लिए जाना जाता है यूपी का ये जिला

Kamesh Dwivedi

एक जनपद और एक उत्पाद के जरिए उत्तर प्रदेश के हर जगह की एक खासियत रही है.

आज जानेंगे यूपी का जिला बस्ती के बारे में, जो मुख्यत: काष्ठ कला और सिरका के उत्पादन के लिए जाना जाता है.

बस्ती में आपको गन्ना, कपास, धान आदि का उत्पादन मिल जाएगा.

लेकिन लकड़ी के उत्पाद जैसे सोफा, बेड, मेज, कुर्सी, आलमारी आदि के लिए ये जगह मशहूर है. 

यहां पर लकड़ी की कारीगरी में लोग माहिर है. लकड़ी के कच्चे माल के लिए बस्ती जिला प्रसिद्ध है.

बस्ती जिला के हर किचन में आपको सिरका जरूर मिल जाएगा, जिसका प्रयोग यहां के लिए आम बात है.

सिरका का उत्पादन इसलिए भी अधिक होता है, क्योंकि बस्ती में किसान गन्ने की खेती अधिक मात्रा में करते हैं.

सिरका बस्ती जिले से दूसरे यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी भेजा जाता है.