Dec 24, 2024, 09:47 AM IST

जानें यूपी के बस्ती जिले की खूबसूरत जगहें

Kamesh Dwivedi

बस्ती जिला यूपी का एक अच्छा टूरिस्ट प्लेस माना जाता है.

आज जानेंगे इसकी कुछ खास जगहों के बारे में, जो लोगों की पसंद बना रहता है.

ये हैं वो जगहें, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए…

थालेश्वरनाथ मंदिर

बस्ती जिले के टूरिस्ट जगहों में इसे भी शामिल किया गया है. इसकी मान्यता लोगों में कहीं ज्यादा है.

भदेश्वरनाथ मंदिर

यह मंदिर शिव मंदिर नाम से जाना जाता है. मान्यताओं के अनुसार कहा जता है कि इस मंदिर को रावण ने बनवाया था. यह बस्ती के प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार है.

शहीदों का पीपल पेड़

इस जगह को छावनी नाम से जाना जाता है. इसे स्थानीय लोग शहीदों का पीपल का पेड़ कहते हैं.

मखौड़ा धाम

कहा जाता है कि इसी जगह पर राजा दशरथ ने पुत्रकामेक्षी यज्ञ किया था. इसलिए इस जगह को देखने के लिए बहुत लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है.

कर्ण मंदिर

महाभारत में महारथी कर्ण को समर्पित हे ये मंदिर. जिसमें लोगों की आस्था देखते बनती है.