Apr 2, 2025, 07:38 AM IST

बलरामपुर में मौजूद हैं घूमने टॉप 5 मशहूर जगहें, बनाएं सैर का प्लान !

Arti

अगर आप भी इस वीकेंड कही घूमने का  का प्लान बना रहे हैं तो यूपी में घूमने की कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं

यहां पर आप फैमिला या फ्रैंड्स के साथ कम बजट में घूमने का प्लान कर सकते हैं.

यहां जाने के लिए आप आसानी से बस या निजी साधन से पहुंच सकते हैं

बिजलीपुर मंदिर ये बलरामपुर जिला मुख्यालय से 6 किमी. दूर का एक प्राचीन मंदिर है, जिसकी नक्काशी लाल बलुआ पत्थर से काफी खूबसूरती से की गई है.

सुहेलदेव वन्यजीव यह भारत नेपाल-सीमा के पास श्रवास्ती जिले में स्थित है, यहां पर जाकर आप मनोरम प्राकृतिक दृश्य का आनंद ले सकते हैं

कोइसाबा  ये बलरामपुर का एक आकर्षक प्राकृतिक पर्यटन स्थल है, जहां पर आप रोमांच और प्राकृतिक दर्शनीय स्थल पर एन्जॉय कर सकते हैं.

श्रवास्ती  यह प्रसिद्ध स्थल राप्ती नदी के तट पर स्थित है,जो बौद्ध धर्म का प्रमुख धार्मिक स्थल है

पवई वाटर फॉल सेमर स्रोत आभ्यारण्य में चानन नदी पर छत्तीसगढ़ में स्थित है. यह एक प्राकृतिक झरना है जो ट्रेकिंग के लिए बेहतरीन है

अगर आप भी बलरामपुर जाएं तो घूमने की इन मशहूर जगहों की एक बार सैर जरूर करें, जो यात्रा को बेहतरीन बना देगें.