जानें इस शहर में स्थित पाटेश्वरी देवी मंदिर के बारे में, जो धार्मिक पर्यटकों को लिए है बेस्ट
Arti
उत्तर प्रदेश का बलरामपुर जिता न सिर्फ ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है, बल्कि यह धार्मिक स्थलों के रूप में भी फेमस है.
इन्ही धार्मिक स्थलों में से एक पाटेश्वरी देवी मंदिर भी है. यह प्रसिद्ध 51 शक्तिपीठों में से एक है.
देवीपाटन मंदिर सिर्फ यूपी में ही नही पूरे भारत में प्रसिद्ध धाम है, पौराणिक मान्यता है कि देवी पाटन में माता सती का बायां कंधा गिरा था.
इस मंदिर में देवी पाटेश्वरी की मूर्ती स्थापित की गई है. मान्यता है कि यहां पर पूजा करने से मांसिक शाति मिलती है.
इस मंदिर की स्थापना बाबा गोरखनाथ ने की थी. मान्यता है कि यहां पर एक अखंड ज्योति जलती रहती है, जो लगभग त्रेता युग से जल रही है. यह मंदिर दिव्यता एवं प्राचीनता का प्रतीक है.
यहां नवरात्रि के मौके पर लाखों की मात्रा में भक्तों की भीड़ रहती है. यह स्थान शक्ति और भक्ति दोनों का प्रतीक माना जाता है.
बता दें कि ये स्थान नाथ संप्रदाय के लिए ध्यान और साधना का केन्द्र माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ ने देवीपाटन में ही ध्यान और साधना की थी.
अगर आप भी धार्मिक स्थलों पर घूमनें के शौकीन हैे तो बलरामपुर के देवीपाटन या पाटेश्वरी देवी मंदिर जाना न भूलें.
यहां जानें के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन तुलसीपुर है. यहां रूकने के लिए आपको कम बजट में होटल या रूम भी उपलब्ध हैं.