Dec 29, 2024, 05:15 PM IST

बलरामपुर का देवी पाटन मंदिर, जहां लगता है भक्तों का तांता

Kamesh Dwivedi

मान्यताओं के मुताबिक जब भगवान शिव देवी सती का जलता हुआ शरीर ले जा रहे होते हैं.

तब देवी सीता के शरीर के 51 अंगों में से एक अंग यही गिरा था.

इसे देवी सीता के 51 शक्तिपीठ में से एक माना जाता है, जो बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित है.

नवरात्रि के दिनों में यहां भक्तों की भीड़ रहती है, क्योंकि उस समय देवी के शक्तिपीठों को पूजा जाता है.

इस मंदिर में प्रतिष्ठान, हवन के माध्यम से माहौल भक्तिमय बना रहता है.

यहां के दर्शन करने से लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैं, ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है.

इस मंदिर को राज्य सरकार ने भी 2023 में पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है.

ये मंदिर एक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल में शामिल है.