Dec 27, 2024, 11:01 AM IST

औरैया जिले की  काली नदी के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान!

Arti

औरैया जिला यूपी का एक छोटा सा जिला है. जो 1997 से पहले इटावा जिले का तहसील मुख्यालय हुआ करता था.

बता दें कि प्राचीन काल में औरैया, पांचाल राज्य का हिस्सा हुआ करता था. वर्तमान में यह शारदा नदी के किनारे बसा हुआ, यूपी का एक जिला है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि औरैया जिले में एक काली नदी भी बहती है. मान्यता है कि इसका पानी काला  होने की वजह से ही इसे काली नदी कहा जाता है.

प्राकृतिक सुन्दरता इस नदी के आस-पास की प्राकृतिक सुन्दरता और शांत वातावरण दूर से ही लोगों को आकर्षित करती है.

पवित्र नदी काली नदी को स्थानीय लोग बहुत पवित्र मानते हैं. कहा जाता है कि इसमें स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैें.

जीवन का आधार काली नदी न केवल धार्मिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के जीवन का आधार भी है. इसका पानी खेती और घरेलू कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है.

मेला नदी के किनारे मेले और उत्सव का भी आयोजन भी होता हैं. और इस मेले में स्थानीय लोगों की भीड़ होती है.