Jan 6, 2025, 06:24 PM IST

सालों पुराना है औरैया का ये रहस्यमयी मंदिर

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी जगह है, जिनके इतिहास आपको हैरान करने वाले होते हैं.

आज ऐसी ही एक जगह औरैया की बात करेंगे, जहां एक देवकली मंदिर है जिसकी चर्चा बहुत है.

आइए जानते हैं इस मंदिर के रहस्य की गाथा, कि आखिर क्यों हैं ये खास…

देवकली मंदिर जिला मुख्यालय के दक्षिण और यमुना नदी के समीप पर स्थित है.

ये मंदिर भगवान शिव के नाम पर है. पुरातत्व के जानकार के अनुसार ये मंदिर 18वीं शताब्दी में बनाया गया था.

कहा जाता है ये मंदिर 11वीं शताब्दी में बनाया गया है.

इस मंदिर को 1857 की क्रांति का गवाह माना जाता है. इसी स्थान पर वहां के लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ रणनीति बनाई थी.

जिसका परिणाम ये रहा कि औरैया, बेला और फफूंद तहसील को अंग्रेजों से मुक्त कराया गया.

यही है इस मंदिर की शानदार इतिहास, जो इसे और खास बनाता है