Mar 6, 2025, 01:04 PM IST
धर्म और वास्तुकला का अनोखा संगम है यूपी का ये प्रसिद्ध मंदिर, दर्शन करना न भूलें !
Arti
औरैया उत्तर प्रदेश ऐसा शहर है जहां पर प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मौजूद हैं
उन्हीं प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक साई बाबा का मंदिर भी है, जहां पर श्रद्धालुओं का हमेशा तांता लगा रहता है.
यह मंदिर औरैया शहर के कुछ किमी. की दूरी पर HN-2 नहर पुल के पास मे स्थित है.
यहां जाने के लिए आप आसानी से बस, टैक्सी या निजी साधन से औरैया शहर से पहुंच सकते हैं
ये प्रसिद्ध मंदिर साई बाबा को समर्पित है, जहां पर उनकी एक भव्य प्रतिमा मौजूद है.
यहां जाने पर आप साईं बाबा के अलांवा राधा-कृष्ण, नंदी, भगवान राम के भी दर्शन कर सकते हैं
यह मंदिर धर्म और आस्था का केन्द्र होने के साथ-साथ अपने आकर्षक नक्काशी के लिए भी प्रसिद्ध है.
यहां पर आप फैमिसी या दोस्तों के साथ भगवान के दर्शन करने का प्लान बना सकते हैं.
अगर आप भी औरैया जा रहे है तो साईं बाबा के इस खूबसूकत मंदिर में दर्शन करना न भूलें. यहां पर जाकर आपको मानसिक शांति की अनुभूति होगी.
Next:
यूपी के इन दर्शनीय जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, जो यात्रा को बना देगें यादगार !
Click for More..