जानें औरैया जिले की इन 5 ऐतिहासिक जगहों, जो आपको यहां आने पर कर देगा मजबूर
Kamesh Dwivedi
प्राचीन काल में औरैया को पांचाल राज्य में शामिल किया गया था.
वर्तमान में औरैया उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है, जो ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों के लिए जाना जाता है.
यहां की हर जगह आपको एक कहानी बयां करती नजर आएंगी.
आइए जानते हैं आज औरैया की ऐसी ही 5 ऐतिहासिक जगहों के बारे में....
देवकली मंदिर
ये मंदिर एक ऐतिहासिक शिव मंदिर है. कहा जाता है कि चावल के बराबर यह शिवलिंग हर वर्ष बढ़ता रहता है.
पचनद
इस जगह का आधा हिस्सा इटावा और जालौन में आता है, लेकिन यहां पर आपको विदेशी पक्षी विचरण करते मिल जाएंगे. यहां पर आपको कर्णी देवी का मंदिर भी दिख जाएगा.
बिधूना किला
ऐतिहासिक जगहों में औरैया का ये किला बहुत खास है. नक्काशी और वास्तुकला एक शानदार उदाहरण है ये किला.
महामाई मंदिर
कहा जाता है कि इस मंदिर का कुछ हिस्सा आल्हा ऊदल ने निर्माण करवाया था. इसलिए भी लोग यहां दर्शन करने आते हैं.
अलोप देवी मंदिर
मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि रूक्मणि यहीं की रहने वाली थी. एकबार रूक्मणि दर्शन करने जा रही थी, उसी समय श्रीकृष्ण ने उनका हरण कर लिया और इसलिए लोग अलोप देवी कहने लगे. जिस कारण इसे अलोपी देवी मंदिर कहा जाता है.